पिता पुत्रों ने युवक को घेरकर चाकू मारे

By AV NEWS

उज्जैन। भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाले युवक पर पिता-पुत्रों ने चाकुओं से हमला कर दिया। युवक को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भैरवगढ़ निवासी सागर पिता महेश मालवीय ने बताया कि वह कालभैरव मंदिर के पास कुर्ते की दुकान लगाता है।

पास में ही नीलेश की दुकान भी है। इसको लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह नीलेश ने सागर के भाई आनंद के साथ मारपीट की थी। विवाद थाने पहुंचा जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। रात में सागर अकेला मोहल्ले से गुजर रहा था तभी नीलेश, अजय, अखिलेश और कन्हैया ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया।

गार्ड का हम्माल ने सिर फोड़ा


उज्जैन। चिमनगंज सब्जी मंडी गेट पर रात्रि ड्यूटी कर रहे गार्ड पर हम्माल ने डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। गंगानगर निवासी मनोज कुमार भूतड़ा पिता प्रहलाद दास चिमनगंज मंडी में सुरक्षा गार्ड है। उसने बताया कि रात 10.30 बजे वह सब्जी मंडीगेट पर ड्यूटी कर रहा था तभी प्रेम नामक हम्माल आया और बोला कि गेट का ताला खोलो। जब उसे ताला नहीं खोलने की बात कही तो प्रेम ने लट्ठ से हमला कर सिर फोड़ दिया।

Share This Article