जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी की सेंचुरी पार्टनरशिप के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंयस ट्रॉफी में रिकॉर्ड रन चेज कर दिखाया। शनिवार को इंग्लैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 351 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बना दिए। प्लेयर ऑफ द मैच जोश इंग्लिस ने 86 बॉल पर 120 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 345 रन बनाए थे। इंग्लैंड से बेन डकेट ने 165 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर भी रहा।