104 पुराने मकानों को तोडक़र बनाई जा रही, 196 परिवारों को मिलेंगे फ्लैट, सितंबर-अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। फ्रीगंज स्थित राजस्व कॉलोनी में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए 78 करोड़ रुपए से आवासीय मल्टी का निर्माण किया जा रहा है। तीन मंजिला इस मल्टी में शासकीय विभागों के 196 परिवारों को फ्लैट मिल सकेंगे जिससे उनके मकान की समस्या खत्म हो जाएगी।
दरअसल, मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा राजस्व कॉलोनी में करीब 104 पुराने मकानों को तोडक़र यह आवासीय मल्टी बनाई जा रही है। इनका आवंटन अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जाएगा। मल्टी में 196 फ्लैट बनाने के लिए 78 करोड़ रुपए का ठेका भोपाल के बंसल पाथ-वे कंस्ट्रक्शन के पास है। मल्टी में ई टाइप के 10, एफ टाइप के 24, जी टाइप के 24, एच टाइप के 72 व आई टाइप के 66 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल तेजी से काम किया जा रहा है ताकि तय समयसीमा में इसे पूरा किया जा सके। सितंबर-अक्टूबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस आवासीय मल्टी के बनने के बाद शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की मकान की समस्या खत्म हो जाएगी।
मल्टी का निर्माण जारी है। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड की टीम तेज गति से निर्माण कार्य करने में जुटी है। सितंबर-अक्टूबर तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य है।निर्मल कुमार गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, मप्र हाउसिंग बोर्ड