अक्षय कुमार भी महाकुंभ में शामिल हुए और संगम में डुबकी लगाई है। अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ से उनकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। इस वीडियो में भारी भीड़ के बीच अक्षय श्रद्धा-भक्ति में लीन दिख रहे हैं।
वहीं उनके चारों तरफ भारी सिक्यॉरिटी भी दिख रही है।अक्षय कुमार इस वीडियो में पूजा करते हुए दिख रहे हैं, जहां उनके आसपास खड़े लोग उन्हें एक झलक देखने के लिए उतावले दिख रहे हैं। बता दें कि आज 24 फरवरी को महाकुंभ को 43वां दिन है और दो दिन बाद ये खत्म होने जा रहा है। आखिरी के दो दिनों में यहां की भीड़ काफी बढ़ गई है और करोड़ों लोग प्रयागराज की तरफ बढ़ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने इस मौके पर मीडिया से बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के सीएम साहब का धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है।
मुझे अभी भी याद है कि 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे, इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं.. अंबानी आ रहे हैं, अडानी आ रहे हैं…बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं, सब आ रहे हैं, तो इस हिसाब से महाकुंभ का इंतजाम किया है। ये बहुत ही बढ़िया है।’