Advertisement

डॉ. मोहन सरकार महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को दे सकती है तोहफा!

संभावना: सरकार बहनों को हर महीने मिलने वाली योजना की राशि में कर सकती है इजाफा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:भोपाल। 8 मार्च को दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जाएगा। ये दिन महिलाओं के लिए खास दिन होता है। इस दिन सामाजिक संगठन, संस्थाए महिलाओं का सम्मान करती है। महिला दिवस के मौके पर कई तरह के आयोजन किए जाते है। इसी कड़ी में महिला दिवस के दिन मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को तोहफा दे सकती है। सरकार बहनों को हर महीने मिलने वाली योजना की राशि को बढ़ा सकती है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है।

दरसअल, मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव कई बार मंच से योजना की राशि बढ़ाने की बात कर चुके है। सीएम ने कई बार कहा है कि योजना की राशि को 3 हजार रुपए तक किया जाएगा। वही विपक्ष भी लगातार योजना की राशि बढ़ाने को लेकर सरकार को घेरता आया है। ऐसे में संभावनाएं जताई जाने लगी है कि मोहन सरकार महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की करोड़ों बहनों को योजना की राशि बढ़ाकर तोहफा दे सकती है।

Advertisement

अगर सरकार योजना की राशि नहीं बढ़ाती है तो मार्च में पेश होने वाले सरकार के बजट में लाड़ली बहनों के लिए कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि सीएम कई बार ऐलान कर चुके है कि योजना की राशि को आने वाले समय में 2500 से लेकर 3000 तक किया जाएगा। ऐसे में बजट में मोहन सरकार बहनों को तोहफा दे सकती है।

12 मार्च को पेश होगा मप्र का बजट

Advertisement

मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। 15 दिन तक चलने वाले इस सत्र में 9 बैठक होगी, तो वही 6 दिन अवकाश रहेगा। इसी कड़ी में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेंगे। जिस पर विशेष फोकस गरीब, किसान, महिला एवं युवा पर होगा। तो वहीं सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर विशेष बजट प्रावधान किए जाएंगे।

10 मार्च से शुरू होगा मप्र का बजट

बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा। 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। तो वही 12 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगें। इसमें वर्ष 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद 15 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। यह वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13 लाख 63 हजार करोड़ रुपए रहा है।

24 मार्च को होगा समापन

15 दिन तक चलने वाला बजट जहां 10 मार्च को शुरू होगा तो वही इसका समापन 24 मार्च को होगा। नौ दिवसीय सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सरकार की ओर से प्रस्तुत होने पर कृतज्ञता ज्ञापन पर एक दिन चर्चा कराई जा सकती है।

Related Articles