अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। श्रद्धालुओं को शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचने के लिए 22.5 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए रूद्रसागर स्थित सम्राट अशोक सेतु लोकार्पण के बाद भी दर्शनार्थियों के लिए खुल नहीं सका है।
15 फरवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसकी सौगात दी थी लेकिन तब कुछ काम शेष बचा था जिसे बाद में पूरा किया गया लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को घूमकर जाना पड़ रहा है।
हालांकि, महाशिवरात्रि पर्व का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कहा था कि भीड़ को देखते हुए इसे बंद किया है लेकिन अब पर्व खत्म हो गया, बावजूद इसके अब भी तक बैरिकेड्स लगे हैं। आपको बता दें कि इस ब्रिज के बनने से श्रद्धालु शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर के मानसरोवर गेट पहुंचेंगे और चारधाम मंदिर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब डेढ़ किमी की दूरी कम हो जाएगी।