Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने का इस्तीफा

महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा बवाल थमने का नाम ले रहा है. यहां की राजनीति किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. अब महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा हुआ है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इससे पहले मुंडे से अलग रह रहीं उनकी पहली पत्नी करुणा मुंडे ने दावा किया था कि वह सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे देंगे. सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था.बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुडने से सरकार पर उनका इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ रहा था. धनंजय मुंडे के बीमार होने के कारण उनके PA प्रशांत जोशी ने सीएम को उनका इस्तीफा दिया.

 

फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Advertisement

ये इस्तीफा तब हुआ है जब सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. मामले में देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार के घर देवगिरी पर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में धनंजय मुंडे भी मौजूद थे. इसी दौरान तय हो चुका था कि मुंडे अब मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.

संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था. खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है.

Advertisement

पत्नी ने किया था इस्तीफे का दावा

धनंजय मुंडे की पत्नी करुणा शर्मा मुंडे ने रविवार (02 मार्च) को दावा किया था कि धनंजय मुंडे बजट सत्र से पहले इस्तीफा देंगे. यहां तक कि करुणा मुंडे ने ये भी कहा था दो दिन पहले ही अजित पवार ने उनका इस्तीफा ले लिया है. उन्होंने ये भी कहा था कि धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अजित पवार ने जबरन उनका इस्तीफा लिखवा लिया.इस्तीफे को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार उनक इस्तीफे का कारण बीमारी को बताएगी. धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें लगातार बोलने में दिक्कत हो रही है.

मुंंडे का कई बार घिर चुके विवादों में

एनसीपी अजित पवार के करीबी मंत्री धनंजय मुंडे जो मौजूदा सरकार में फूड एंड सिविल सप्लाई मिनिस्टर थे. इनके साथ कई बार विवाद जुड़ चुका है. धनंजय मुंडे कम उम्र से अपने चाचा गोपीनाथ मुंडे के साथ राजनीति में आ गए और गोपीनाथ मुंडे के हर चुनाव में उनके लिए बीड जिले में,परली तहसील में प्रचार करते रहे.

गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद धनंजय मुंडे ने परली विधानसभा सीट पर खुद का क्लेम किया और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के सामने एनसीपी (संयुंक्त) पार्टी से चुनाव लड़ा और बीजेपी से खड़ी पंकजा मुंडे को हराया. महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे इसके अलावा कई विवादों में घिरे रहे हैं, जिनमें उनकी वैवाहिक जीवन से जुड़े मामले भी है.धनंजय मुंडे पर कृषि विभाग में 73.36 करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप लगा है, जिसे लेकर बीजेपी विधायक ने अजित पवार से शिकायत की है.

करुणा शर्मा के साथ विवाद

धनंजय मुंडे की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा ने 2020 में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले में फरवरी 2025 में आदेश दिया कि धनंजय मुंडे करुणा शर्मा को 1.25 लाख रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 75,000 रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता दें. धनंजय मुंडे ने इस आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी करुणा शर्मा से कभी शादी नहीं हुई, इसलिए गुजारा भत्ता का आदेश अनुचित है.

संतोष देशमुख हत्याकांड

बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में भी धनंजय मुंडे का नाम सामने आया है. एसआईटी द्वारा दाखिल चार्जशीट में उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है. इस प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेतृत्व से धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी.

Related Articles