अक्षरविश्व एक्सक्लूसिव : श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक की पहल पर श्रद्धालुओं के लिए लगाए जा रहे दिशा सूचक बोर्ड
महाकाल मंदिर, महालोक सहित पूरे क्षेत्र में हर 200 मीटर की दूरी पर लगेंगे बोर्ड
अक्षरविश्व न्यूउज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में अब श्रद्धालुओं को अपनी लोकेशन की जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें केवल क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। प्रशासक की पहल पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के लिए महाकाल मंदिर सहित महालोक और पूरे क्षेत्र में हर 200 मीटर की दूरी पर दिशासूचक बोर्ड लगाने की शुरुआत हो गई है।
खास बात यह है कि इस बोर्ड पर नक्शे के साथ क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करते ही श्रद्धालुओं को पता चल जाएगा कि वह कहां पर है, उसकी लोकेशन क्या है। इससे उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने में काफी आसानी होगी। दरअसल, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक की पहल पर दिशासूचक बोर्ड लगाने की शुरुआत की गई है।
लड्डू प्रसादी मशीन के समीप एक बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा अवंतिका द्वार के सामने स्थित लड्डू प्रसाद काउंटर के समीप भी एक बोर्ड लगाया जा रहा है। मंदिर परिसर, महाकाल लोक और पूरे क्षेत्र में इस तरह के करीब 50 बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालु कहीं भी हो क्यूआर कोड स्कैन कर वह अपनी लोकेशन पता कर सके। अभी इस पर नक्शा बना है, जल्द ही क्यूआर कोड भी लगेगा।
श्रद्धालु नहीं होंगे भ्रमित
बोर्ड लगने से बाहर से आने वाले दर्शनार्थी भ्रमित नहीं होंगे। उन्हें बोर्ड और क्यूआर कोर्ड के माध्यम से सही और सटीक जानकारी मिल सकेगी जिससे लड्डू प्रसाद काउंटर, पार्किंग, जूता स्टैंड, मोबाइल लॉकर जैसी सुविधाओं के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पहले दर्शनार्थियों को दर्शन करने सहित अन्य चीजों की जानकारी लेने के लिए लोगों से पूछना पड़ता था।
मेप में वह सबकुछ जो श्रद्धालुओं के लिए जरूरी
मेप में प्रवेश और निकास द्वार की जानकारी दी गई है। इसके अलावा प्रशासनिक सुविधाओं के तहत शीघ्र दर्शन काउंटर, भस्मार्ती काउंटर त्रिनेत्र कंट्रोल रूम, पुलिस चौकी, अतिथि निवास, प्रशासनिक कार्यालय के साथ दर्शनीय स्थल जैसे कमल ताल, भारत माता मंदिर, दुर्लभ दर्शन केंद्र, ऐम्फिथिएटर, सम्राट अशोक सेतु, त्रिवेणी मंडपम्, त्रिवेणी संग्रहालय और शौचालय एवं पेयजल सुविधा, जूता स्टैंड, मोबाइल लॉकर, ई-कार्ट वाहन सुविधा, हेल्प डेस्क, क्लॉक रूम, भोजन एवं प्रसाद काउंटर की डिटेल भी अंकित है। हर काउंटर के आगे नंबर्स लिखे गए जो नक्शे में भी अंकित हैं जिसे देखकर भी पता चल जाएगा कि कहां-कौन सी जगह है।
इनका कहना
प्रशासक की पहल पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए यह दिशासूचक बोर्ड लगाए जा रहे हैं जो हर 200 मीटर पर लगेंगे। इन्हेें महाशिवरात्रि से पहले लगाया जाना था लेकिन कुछ कारणों से नहीं लग सके। अब इन्हें लगाना शुरू कर दिया है।-मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक, श्री महाकालेश्वर मंदिर