उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को पिछले दिनों शिकायत मिली कि पुष्पा मिशन हॉस्पिटल आज़ाद नगर के सामने स्थित आंजना मेडिकोज़ एंड जनरल स्टोर एवं अक्षय मेडिकोज से गर्भपात की दवाइयां बेची जा रही है तथा डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों की जगह दूसरी दवाइयां दी जा रही है।
कलेक्टर ने सीएमएचओ और खाद्य एवं औषधि विभाग को जांच करने के निर्देश दिए। औषधि निरीक्षकों के दल ने निरीक्षण किया। शिकायत सही पाई गई।
मेडिकल स्टोर से गर्भपात की दवाईयों का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था। इसी प्रकार अक्षय मेडिकोज में भी गर्भपात की दवाईयों का व्यवसाय करना पाया गया। दोनों मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।