शराब पीकर वाहन चलाने वाले से वसूला 22 हजार का जुर्माना

By AV NEWS

युवक को गिरफ्तार करने के बाद कार जब्त की और मेडिकल परीक्षण कराया

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है। लोग इस कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए विभिन्न चौराहों पर पुलिस पिकेट्स लगाए हैं जहां 24 घंटे चैकिंग होती है।

महाकाल थाना पुलिस ने 19 फरवरी को एक कार चालक को पकड़ा। मेडिकल परीक्षण कराया। उसे गिरफ्तार कर मोटर व्हीकल एक्ट में केस दर्ज किया। कोर्ट ने युवक के कृत्य पर 22 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह था मामला

19 फरवरी को रात्रि गश्त के दौरान इंदौर गेट कलाली के पास एक युवक कार को लहराते हुए चला रहा था। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और कार को रोका। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मयंक पिता जितेंद्र सुनेरिया निवासी 143 अंकपात मार्ग बताया। मयंक नशे में धुत्त था। इस वजह से उसका कार पर नियंत्रण नहीं था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

Share This Article