सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह के विवादों में घिरे इवेंट ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ को लेकर कार्यक्रम शुरू होने से पहले फिर टैक्स को लेकर विवाद गहरा गया है। नगर निगम ने कार्यक्रम से पहले शनिवार दोपहर में जीएसटी पोर्टल के माध्यम से बताया है कि आयोजन के लिए 3 करोड़ 28 लाख 1 हजार 174 रुपए के टिकट बिके हैं।
इसलिए इस राशि का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर और आमोद कर कार्यक्रम शुरू होने से पहले जमा कराएं। हालांकि मौके पर आयोजन की तैयारियां अंतिम चरणों में है। इससे पहले आयोजक टीवी टुडे नेटवर्क लि. ने 7 लाख 85 हजार रुपए टैक्स के जमा करा दिए थे। लेकिन निगम ने इसे अपर्याप्त माना है।
निगम के राजस्व अपर आयुक्त ने आयोजकों को 50 लाख रुपए का टैक्स चुकाने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ ही लिखा है कि यदि टैक्स की राशि इससे कम हुई नगर निगम पैसे लौटा देगा।बता दें कि इससे पहले नगर निगम का दिलजीत दोसांझ इवेंट और आईपीएल 2018 में भी टैक्स को लेकर विवाद सामने आ चुका है।