शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की मुश्किलें बढ़ी

By AV NEWS 2

जयपुर उपभोक्ता फोरम ने थमाया नोटिस

केस की सुनवाई 19 मार्च को सुबह 10 बजे होगी.

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन तीनों फिल्म स्टार को जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस पान मसाले के एक विज्ञापन को लेकर जारी किया किया गया है. जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह की शिकायत पर आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

जानकारी के अनुसार इन सभी को विमल पान मसाला के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए यह नोटिस भेजा गया है. इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि पान मसाले के हर दाने में केसर होता है. याचिकाकर्ता योगेंद्र सिंह ने इन अभिनेताओं पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने इस भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.इस केस की सुनवाई आगामी 19 मार्च को सुबह 10 बजे रखी गई है. नोटिस में कहा गया है कि वे 30 दिन के भीतर वे पक्ष प्रस्तुत करें. इसके साथ ही अपने बचाव के साक्ष्य और दस्तावेज पेश करें. वे 19 मार्च का या तो स्वयं उपस्थित हों या फिर अपने प्रतिनिधि को भेजें. दोनों की अनुपस्थिति में मामले के एक पक्षीय निर्णय कर दिया जाएगा.

शाहरुख खान जयपुर में ही हैं. वे यहां आज आयोजित होने वाली आईफा अवार्ड समारोह में शिरकत करने आए हैं. इस समारोह में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां जयपुर आई हैं. इस समारोह में शाहरुख अपनी परफोर्मेंस देंगे. आईफा अवार्ड समारोह 8 और 9 मार्च को आयोजित हो रहा है. इसके लिए पिछले दो दिन तीन से जयपुर सेलिब्रेटिज का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच इन फिल्म स्टार का नोटिस मिलने का यह मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है.

- Advertisement -
Share This Article