भूकंपरोधी बिल्डिंग तापमान को रखती है नियंत्रित
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक से उज्जैन में जल संसाधन विभाग की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। दावा है कि इस तकनीक से बनी यह मप्र की पहली बिल्डिंग है। खास बात यह है कि भूकंपरोधी यह बिल्डिंग मौसम के अनुरूप तापमान को नियंत्रित रखती है। यह ईको फ्रेंडली बिल्डिंग थ्री-डी कॉन्सेप्ट पर तैयार की गई है जिसमें सीमेंट के साथ केमिकल लेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने वाली कंपनी एलएंडटी ने किया है।
इस बिल्डिंग का तापमान तेज गर्मी के दौरान भी कम ही रहेगा। यह भी दावा किया जा रहा है कि बिल्डिंग की मियाद ५० साल है। बताया जा रहा है कि यहां सफल होने के बाद इस तकनीक को प्रदेशभर में लागू किया जाएगा।
इससे पहले थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक से देश की पहली बिल्डिंग केरल के तिरुवनंतपुरम के पीटीपी नगर में अमेज-२८ बनी थी। यह इमारत ३८० वर्गफीट में फैली एक कमरे की समर हाउस बिल्डिंग है जिसे केवल २८ दिनों में पूरा किया गया है। थ्री-डी प्रिंटिंग परत-दर-परत प्रिंटिंग है। थ्री-डी प्रिंटिंग में मूलत: 3 प्रोसेसिंग होती हैं। पहली डेटा प्रोसेसिंग, दूसरी मटेरियल प्रोसेसिंग और तीसरी रोबोटिक प्रिंटिंग। मटेरियल प्रोसेसिंग में हम जो करते हैं, वह यह है कि जब आपके पास कोई वस्तु या संरचना होती है तो उसे 3डी मॉडल में बदल दिया जाता है।