सिर्फ 6 हजार की तनख्वाह वह भी दो माह से नहीं मिली

By AV News

पीएचई आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन के लाले

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आज के इस दौर में सिर्फ हजार रुपए माह की तनख्वाह और वह भी अगर समय पर न मिले तो कोई कैसे काम करेगा? लेकिन।इस स्थिति का सामना पीएचई के अधिकारियों को करना पड़ रहा है, ऐसे समय जबकि जलप्रदाय व्यवस्था से जुड़े कई अहम काम आउटसोर्स कर्मचारियों से ही कराना पड़ रहे।

पीएचई के कई काम वर्तमान में आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे ही हो पा रहे। करीब 275 कर्मचारी आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं, लेकिन इनको पिछले दो माह से तनख्वाह नहीं मिल पा रही। कर्मचारियों को केवल छह हजार रुपए की मासिक पगार ही मिल पाती है, वह भी समय पर नहीं मिलने से कई परेशानियां खड़ी हो रही हैं।

वाल मैंन शुभम भाटी ने बताया वे आउटसोर्स पर काम कर रहे और उन्हें छह हजार रुपए हर माह मिलते हैं। मेंटेनेंस का काम देखने वाले संजय जादम ने बताया वे लाइन की टूट फूट सुधारते हैं। उन्हें भी छह हजार रुपए का वेतन मिलते हैं। घर का गुजारा करने के लिए दूसरे काम भी करना।पड़ते हैं। हालांकि इन कर्मचारियों को कंपनी से किसी तरह की शिकायत नहीं। उन्होंने कहा वे अपनी इच्छा से आउटसोर्स पर काम कर रहे।

काम के लिए दबाव नहीं बना पाते

पीएचई के अधिकारियों की मुसीबत यह है कि वे आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह न मिलने पर दबाव नहीं बना पाते, जिससे काम प्रभावित होते हैं। कर्मचारी भी तनख्वाह न मिलने की बात कहकर काम नहीं करते या जवाब नहीं देते। कर्मचारियों का पिछले साल के दो माह का पैसा भी नहीं मिल सका है। यह अभी भी अधर में पड़ा हुआ है।

Share This Article