झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू का एनकाउंटर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस रायपुर जेल में कैद अमन को लेकर रांची आ रही थी, तभी पलामू के पास वाहन पटल गया।
अमन ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में मारा गया।पलामू एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गई। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। अमन रायपुर के बड़े बिल्डर प्रह्लाद राय अग्रवाल पर हमले के मामले में रायपुर जेल में बंद था।
जिस गाड़ी से छत्तीसगढ़ से पुलिस उसे लेकर रांची आ रही थी वह गाड़ी पलामू के रामगढ़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अमन को एसटीएफ की टीम लेकर आ रही थी और एसटीएफ के हाथों ही उसकी मौत हुई।बता दें, पिछले दिनों इसी तरह कुख्यात अतीक अहमद के बेटे असद और गैंगस्टर विकास दुबे का भी एनकाउंटर हुआ था। असद बाइक से गिरा और भागने की फिराक में मारा गया, जबकि गैंगस्टर विकास दुबे की गाड़ी उज्जैन से कानपुर लाते समय पलटी थी।