परिजन बोले-फांसी नहीं लगाई, महिला ने हत्या की है, पीएम में होगा खुलासा
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाला युवक पिछले 5-6 वर्षों से एक महिला के साथ लिव इन में रहता था। मंगलवार को महिला के घर से उसकी लाश मिली। परिजन को सूचना मिली कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा युवक की लाश पड़ी थी। परिजन ने महिला पर युवक की हत्या के आरोप लगाए हैं। चिमनगंज थाना पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सच्चाई का पता चल पाएगा।
मंगल नगर आगर रोड निवासी 35 वर्षीय कन्हैयाल मालवीय ड्राइवर था। वह 5-6 वर्षों से राधा नामक महिला के साथ लिव इन में रहता था। कन्हैया मालवीय के भाई अंबाराम व अन्य परिजन को सूचना मिली कि उसने फांसी लगा ली है। परिजन तुरंत राधा के घर पहुंचे तो देखा कन्हैया की लाश पड़ी थी। उसे चरक अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद कन्हैया को मृत घोषित कर शव पीएम रूम में रखवा दिया।
भाई अंबाराम, मामा किशोर ने बताया कन्हैया ने महिला के कहने पर परिवार में हिस्सा करवाया। उसके हिस्से में 1 लाख 47 हजार रुपए, आयशर वाहन और एक मकान आया था।
राधा ने कन्हैया के रुपए ले लिए, वाहन बिकवा दिया और मकान पर भी कब्जा कर लिया। पिछले कुछ माह से कन्हैया के पास खर्च के रुपए भी नहीं रहते थे। उसके दोस्त हमीद मंसूरी ने बताया कन्हैया ने १ हजार रुपए उधार मांगे थे। कुछ देर बाद पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। परिजन का कहना है कि राधा ने अपनी मां के साथ मिलकर कन्हैया के रुपए, मकान हड़पने के लिए उसकी हत्या की है।