पुलिस ने 300 वाहन चालकों को पकडक़र केस बनाए

By AV News

बढ़ते हादसों के बाद सख्ती: शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो कोर्ट से छुटेगा वाहन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बढ़ते सडक़ हादसों के बाद पुलिस ने सख्ती कर दी है। पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चैकिंग कर चालानी कार्रवाई कर रही है। अभियान की खासबात यह कि चालान बनाने के बाद वाहन जब्त किए जा रहे हैं जिन्हें वाहन मालिक को कोर्ट से छुड़ाना पड़ रहा है।

अधिकांश दुर्घटनाएं नशे में वाहन चलाने के कारण होती हैं जिनमें अनेक लोग या तो अपंग हो जाते हैं या अपनी जान से हाथ धोते हैं। पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। शासन द्वारा पुलिस को ब्रिथ एनेलाइजर मशीन उपलब्ध कराई गई है। इस मशीन को वाहन चालक के मुंह पर लगाकर उसके द्वारा शराब का सेवन किया गया है या नहीं इसकी जांच की जाती है। यदि मशीन की जांच में वाहन चालक नशे में पाया जाता है तो उसी तत्काल सरकारी अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया जाता है। इस दौरान पुलिस वाहन जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी करती है। चालान कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के निर्देश पर ही वाहन को छोड़ा जाता है।

अब तक 300 लोगों को पकड़ा
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि यातायात पुलिस कोयला फाटक, प्रशांतिधाम चौराहा व शहर के प्रवेश मार्गों पर चैकिंग पाइंट लगाकर ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की जांच कर रही है। अब तक 300 वाहन चालकों को नशे की हालत में पकड़ा गया और उनके वाहन जब्त कर कोर्ट भेजे गए। परिहार के मुताबिक होली और रंगपंचमी को लेकर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी। इसमें सख्ती से जांच की जाएगी, ताकि हुड़दंग न मचे और त्योहार शांतिपूवर्क मने।

Share This Article