कृषि उपज मंडी में गेहूं की जोरदार आवक, जगह कम पड़ी, बैरिकेड्स लगाकर रोकी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

By AV News

वाहन खड़े करने को लेकर बनी विवाद की स्थिति, रंगपंचमी पर रहेगा अवकाश

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह गेंहू की जोरदार आवक हुई। इतनी अधिक संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मंडी पहुंची कि फड़ के आसपास की जगह पूरी तरह से भर गई जिससे चलते मंडी कर्मचारियों को व्यवस्था संभालना पड़ी और एक के बाद एक पहुंचते वाहनों को बैरिकेड्स लगाकर रोकना पड़ा। इस दौरान किसानों में विवाद की स्थिति भी बनी।

दरअसल, होली पर्व के अवकाश के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी खुली जिसके चलते बड़ी तादाद में किसान गेंहू की उपज लेकर पहुंचे। अलसुबह से ही किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। इनमें से कुछ ऐसे थे जो रात को ही पहुंच गए थे। सुबह ९ बजे तक फड़ के आसपास का पूरा परिसर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से भर गया। बावजूद इसके किसान उपज लेकर पहुंचते रहे। इससे वहां बेतरतीब तरीके से खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का मजमा लग गया। जिसके चलते मंडी कर्मचारियों को बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोकना पड़ा।

विवाद की स्थिति बनी
कर्मचारियों ने किसानों को अपने वाहनों को सलीके से फड़ के आसपास खड़ा करने के लिए कहा। इस दौरान कुछ वाहनों को आगे-पीछे करने को लेकर विवाद भी हो गया। हालांकि, थोड़ी कहासुनी और अन्य किसानों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया। इसके बाद किसान नीलामी शुरू होने का इंतजार करते रहे।

अवकाश के लिए अनाउंसमेंट
इधर, रंगपंचमी के अवकाश को लेकर मंडी में अनाउंसमेंट भी होता रहा। इसमें कहा गया कि बुधवार को रंगपंचमी पर्व के चलते मंडी में अवकाश रहेगा। इस दिन किसान अपनी उपज लेकर मंडी में ना आएं। बार-बार यह अनाउंसमेंट होता रहा ताकि सभी किसानों को अवकाश की जानकारी मिल सके।

Share This Article