रंगपंचमी और गैर, 200 कैमरों से पुलिस रखेगी नजर

By AV NEWS

संवेदनशील इलाकों में आरएएफ की कंपनी तैनात, दो घंटे पहले वाहन होंगे प्रतिबंधित

उज्जैन। मालवा की परंपरा के अनुसार होली से अधिक उत्साह में रंगपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन से ध्वज चल समारोह गैरों की शुरूआत भी हो जाती है। बुधवार शाम सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर की गेर निकलेगी। पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के अफसरों द्वारा एक दिन पहले ही शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि रंगपंचमी का पर्व शांति, सौहाद्र्र के साथ मनाया जाए इसकी अपील आमजन से की जा रही है। हुड़दंग करने, वाहनों से स्टंटबाजी करने, शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाम को महाकालेश्वर मंदिर की गेर निकलना है।

गेर मंदिर से शुरू होकर कोट मोहल्ला, तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सडक़, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर से गुजरेगी। इसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गेर मार्ग पर पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं जिनसे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। एसपी शर्मा ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में आरएएफ की कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

ई- रिक्शा में बैठकर निकले अफसर

गेर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर सुबह एएसपी, एडीएम, मंदिर प्रशासक अपने अधीनस्थों के साथ महाकालेश्वर मंदिर से पूरे मार्ग पर ई-रिक्शा में बैठकर निरीक्षण के लिए निकले। चौराहों पर अफसरों ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश भी दिए।

गेर मार्ग पर वाहन खड़े न करें


महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होने वाली गेर प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। गेर मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करना प्रतिबंधित किया गया है। यदि इस मार्ग पर वाहन खड़े मिलते हैं तो उन्हें यातायात थाने की क्रेन से जब्त किया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी डीएस परिहार ने बताया कि गेर मार्ग पर वाहनों का आवागमन दो घंटे पहले से प्रतिबंधित किया जाएगा। मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट करेंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त मार्गों पर बैरिकेडिंग की जा रही है।

Share This Article