पड़ोसी ने युवक पर किया चाकू से हमला

उज्जैन। राजीव गांधी नगर में रहने वाले युवक को पड़ोसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
माधव नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में रहने वाले अमन पिता फिरोज पर पड़ोसी रियाज ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। फिरोज ने बताया कि रियाज का बेटा रेहान गाली-गलौज कर रहा था उसे अमन रोकने गया तो उसके पिता ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला किया।
पांच नागपुर और दो शिवपुरी के युवक भांग खाकर पहुंचे अस्पताल
उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए देशभर से हजारों लोग प्रतिदिन उज्जैन पहुंचते हैं। कुछ लोग भांग का सेवन भी कर लेते हैं। सोमवार को 7 लोगो को भांग का नशा चढऩे पर चरक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी मयूर पिता जनदेव, करण पिता देवराव, आर्यन पिता रामू, तन्मय पिता राकेश, ओम पिता सागर राव को भांग का नशा चढ़ गया। हालत खराब होने पर अस्पताल में लाया गया। इसी प्रकार शिवपुरी पुलिस लाइन में रहने वाले राघव पिता आरएस अवस्थी और मनी पिता सुनील भी भांग का नशा चढऩे पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। सभी को वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया गया।