विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज

प्रशासनिक भवन परिसर में की जा रही पेड़ों की छंटाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह गुड़ीपड़वा पर 30 मार्च को होने जा रहा है जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। देवास रोड स्थित विक्रम के प्रशासनिक भवन में पेड़ों की छंटाई सहित अन्य काम किए जा रहे हैं। इस समारोह में 140 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 75 विद्यार्थियों को पीएचडी और 2  शोधार्थियों को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। अब तक इसके लिए 151 विद्यार्थी पंजीयन करवा चुके हैं।

दरअसल, समारोह के दौरान जिन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे उनमें नान-सीबीसीएस श्रेणी में 38 स्नातकोत्तर और 17 स्नातक स्तर के विद्यार्थी तथा सीबीसीएस श्रेणी में 47 स्नातकोत्तर और 18 स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल हैं। इन्हीं में से 20 स्टूडेंट्स को प्रायोजित मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह 75 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और सीएम डॉ. मोहन यादव व पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

advertisement

निर्धारित डे्रसकोड के साथ पहनेंगे पगड़ी

समारोह के लिए डे्रसकोड निर्धारित है जो खादी या फिर अन्य हथकरधा कपड़े से बना होगा। डे्रसकोड के मुताबिक कुलगुरु एवं कुलसचिव ऑफ व्हाइट जैकेट, गोल्डर उत्तरीय और केशरिया पगड़ी पहनेंगे, वहीं संकायाध्यक्ष यलोइश जैकेट, रॉयल ब्लू उत्तरीय, केशरिया पगड़ी, एकेडमिक काउंसिल यलोइश जैकेट, ग्रे उत्तरीय और केशरिया पगड़ी पहनेंगे। इसके अलावा महिलाएं ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर की साड़ी अथवा सलवार सूट और पुरुष ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहनेंगे। इसी तरह उपाधि लेने वाले विद्यार्थियों भी निर्धारित वेशभूषा पहनेंगे।

advertisement

Related Articles

close