250 शोधार्थियों ने किया शोध पत्र का वाचन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 250 युवा शोधार्थियों ने शोध पत्र का वाचन किया। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के विज्ञान सम्मेलन में डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. जीतेंद्र के बजाज, डॉ. विवेकानंद पई, डॉ. सदानंद दामोदर सप्रे, डॉ. रवींद्र कान्हैर ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। डॉ. रमणसिंह सोलंकी प्रभारी निदेशक महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ ने ग्राम डोंगला में काल गणना से संबंधित यंत्रों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उज्जैन के गौरवशाली इतिहास पर अपने विचार रखे। अगले सत्र में टेक्नोलॉजी फॉर सेवा थीम के अंतर्गत डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. एनपी शुक्ला, डॉ विवस्वान, डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने अपने विचार रखे। समापन सत्र को डॉ. उमा शर्मा, डॉ. डीजी बैरागी, डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने विचार रखे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शौर्य कुंभ में आज उज्जैन से जाएंगे 5000 बजरंगी
उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत द्वारा इंदौर में आयोजित हो रहे शौर्य कुंभ में उज्जैन महानगर से 5000 बजरंगी इंदौर जाएंगे। विहिप जिला मंत्री अंकित चौबे व बजरंगदल जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने बताया कि मालवा प्रांत के 29 जिलों से 60000 से अधिक बजरंगदल के कार्यकर्ता इंदौर के नेहरू स्टेडियम मेंएकत्रित होंगे।
मुख्य सचिव जैन ने श्री महावीर तपोभूमि में किए दर्शन
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन श्री महावीर तपोभूमि में दर्शन करने हेतु पहुंचे। जहां पर उन्होंने संपूर्ण 6 मंदिरों के दर्शन किए। णमोकार मंत्र की माला फेरी एवं उज्जैन नगरी से भगवान महावीर स्वामी का क्या संबंध है, इसका इतिहास जाना साथ ही संपूर्ण जानकारी ली। ट्रस्ट द्वारा उनका सम्मान किया गया। 45 मिनट से भी अधिक समय अनुराग जैन तपोभूमि पर रुके और उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज, मुनि प्रमाण सागर महाराज एवं आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज व कई साधु संतों की जानकारी ली एवं और कई विषयों पर चर्चा।