DL Address Update 2025 ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करना हुआ और भी आसान जाने पूरी प्रोसेस

By Tech
DL Address Update 2025 ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करना हुआ और भी आसान जाने पूरी प्रोसेस

DL Address Update 2025 ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करना हुआ और भी आसान जाने पूरी प्रोसेस। जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की अब (DL Address Update) ड्राइविंग लाइसेंस का पता चेंज पहले जितना झंझट वाला काम नहीं रहा।लेकिन पहले लोगों को RTO ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे और लंबी लाइनें झेलनी पड़ती थीं लेकिन अब सरकार ने इसे Online कर दिया है।आइए जानते इस की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में।

DL Address Update : ड्राइविंग लाइसेंस में पता चेंज क्यों जरूरी

  • अगर आप भी अपना नया घर लेने या किराए पर शिफ्ट होने के बाद पुराना पता license पर सही नहीं रहता।
  • सही पता न होने पर ट्रैफिक चालान या नोटिस का टाइम पर मिलना मुश्किल होगा।
  • पुलिस वेरिफिकेशन या KYC जैसे डॉक्युमेंट्स में भी सही एड्रेस होना ज़रूरी होगा।
  • दोस्तों अगर आप भी किसी दूसरी राज्य में शिफ्ट होते तो वहां का लोकल एड्रेस देना बहुत ही अनिवार्य होगा।

 

dl address update : कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

  • आधार कार्ड।
  • बिजली का बिल / पानी का बिल (3 महीने से कम पुराना)
  • रेंट एग्रीमेंट (अगर किराए पर रहते हैं)
  • पासपोर्ट साइज photos।
  • मौजूदा ड्राइविंग लाइसेंस की scan copy।

DL Address Update 2025 ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करना हुआ और भी आसान जाने पूरी प्रोसेस

driving license में ऑनलाइन एड्रेस कैसे चेंज

  •  1: सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • 2:फिर Online Services में जाएं और Driving License Related Services चुनें।
  • 3: फिर अपने राज्य का चयन करें।
  • 4: फिर Apply for Change of Address पर क्लिक करें।
  • 5: साथ ही मांगी गई जानकारी भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करेंगे।
  • 6: मात्र 500 फीस ऑनलाइन पे करें।
  • 7: आवेदन सबमिट करें और acknowledgment रिसीव करें।

कितना टाइम लगता और क्या-क्या ध्यान रखें?

  • बताया जा रहा की आमतौर पर 7 से 15 कार्यदिवस में अपना नया एड्रेस अपडेट किया जायेगा।
  • RTO से physical verification की जरूर होगी।
  • ट्रैकिंग के लिए वेबसाइट पर एप्लिकेशन नंबर डालकर स्थिति जान सकते हैं। DL Address Update 2025 ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करना हुआ और भी आसान जाने पूरी प्रोसेस
Share This Article