द क्रश कॉफ़ी को भारी पड़ा गंदगी फैलाना, 10 हजार लगा जुर्माना

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नानाखेड़ा थाने के सामने क्रश कैफे ने अपने उद्घाटन पर कार्यक्रम किया। इस बात का ख्याल नहीं रखा कि नगर निगम की टीम सफाई के मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी कर सकती है। कैफे के संचालक को लापरवाही भारी पड़ गई। खानपान की प्लेटें और प्लास्टिक सामने प्लॉट में डाल दिया गया। फोटो और वीडियो सहित शिकायत नगर निगम को की गई। इस मामले में निगम उपायुक्त संजेत गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अपनी टीम के सदस्य स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे व अन्य को भेजा। टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा और शिकायत को सही माना। तत्काल यह रिपोर्ट अधिकारी को दी गई। उनके निर्देश पर कैफे के संचालक पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके पहले मित्तल एवेन्यू पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई थी। उपायुक्त गुप्ता का कहना है कि हमारी टीम को शहर के किसी भी कोने से शिकायत मिलती है तो टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करती है। नागरिकों को चाहिए कि वह फोटो और वीडियो हमें भेजे, त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
अक्षरविश्व की पहल
शहर में कई भी क्रश कैफे जैसा नजारा आप को दिखे तो हमें वीडियो और फोटो जरूर भेजें।
View this post on Instagram
advertisement