रोड बनाने के बदले मांगा 20 हजार रुपए का हफ्ता, सुपरवाइजर सहित चार मजदूरों को पीटा

ढाबा चलाने के बादले एक हजार महीना और फ्री में खाना खिलाने की मांग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में दादागिरी और रंगदारी वसूली की घटनाएं बढ़ती जा रही है। दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने मजदूरों और ढाबा संचालक को पीटकर घायल किया जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है।

नागझिरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार बंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी केंप करोंदिया निवासी कमलेश पिता रामकिशन कंपनी में सुपरवाइजर है। कंपनी द्वारा करोंदिया-सुरजनवासा मार्ग बनाया जा रहा है। मंगलवार को साइड पर कमल दायमा निवासी शंकरपुर अपने दोस्त के साथ पहुंचा और सुपरवाइजर से कहा साइट पर काम करना है और रोड बनाना है तो 20 हजार रुपए देना पड़ेंगे।

advertisement

कमलेश ने रुपए देने से इंकार किया तो बदमाश ने कमलेश सहित नितेश पिता रामनरेश पटेल, संतोष पिता लालबहादुर पटेल, भगवान सिंह पिता सज्जनलाल चंद्रवंशी को लट्ठ से पीटकर घायल कर दिया। इसी तरह उद्योगपुरी मक्सीरोड निवासी अजय गुर्जर पिता अंतर सिंह ने पंवासा थाने में विक्की उर्फ विक्रम पिता विजय सिंह और विकास उर्फ छोटू बंजारा निवासी नीमनवासा के खिलाफ हफ्तावसूली की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि विक्की नीमनवासा रोड पर ढाबा चलाता है। दोनों बदमाश ढाबे पर पहुंचे और कहा कि ढाबा चलाना है तो एक हजार रुपए हफ्ता व फ्री में खाना खिलाना पड़ेगा। मना करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दी।

advertisement

Related Articles

close