सर… चाचा ने धोखे से कराया नामांतरण

जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने आवेदक ने लगाई गुहार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई में समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। देवास रोड निवासी अनुराग सोलंकी ने आवेदन दिया कि माकड़ौन के ग्राम सुचाई में पैतृक संपत्ति के उनके पिता व चाचा दो हकदार थे। चाचा ने धोखाधड़ी कर संपत्ति का नामांतरण स्वयं के नाम पर करवा लिया है। नजरपुर निवासी लाखनसिंह ने कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर है, उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है।
अत: मकान निर्माण के लिए पीएम आवास योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाए। बेगमबाग निवासी अकीला नागौरी ने आवेदन दिया कि ग्राम मतानाकला में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि है, उनके द्वारा कृषि भूमि का बटांकन कराने के लिए आवेदन दिया था परंतु आज दिनांक तक उनकी भूमि का बटांकन नहीं किया गया है।
खाचरौद तहसील के ग्राम मीण निवासी रीना सोलंकी ने आवेदन दिया कि उनके पति लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखरखाव का कार्य करते हैं। उनकी सेवा पुस्तिका में प्रार्थियों का नाम आज दिनांक तक जुड़ा नहीं है। अत: सेवा पुस्तिका में प्रार्थियों का नाम जुड़वाया जाए। महिदपुर निवासी महेश चौहान ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि ग्राम खुरचन्या में स्थित है। उक्त भूमि पर सीमांकन के बाद भी पड़ोसी कृषक के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, तथा आवेदक द्वारा आपत्ति लेने पर कृषक और उसके पुत्रों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।