Jawa 42 Bobber : मार्केट में बजट के अंदर बुलेट बाइक से टकराने लॉन्च हो गई है Jawa 42 Bobber बाइक, जाने कीमत हाल ही में महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने एक नई जावा बाइक लॉन्च की है. इसे जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) नाम दिया गया है. यह कंपनी की दूसरी बॉबर बाइक है
Jawa 42 Bobber बाइक फीचर्स डिटेल्स
इस बाइक का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है. मोटरसाइकिल में राउंड शेप के हेडलैंप्स और सर्कुलर इंडिकेटर्स दिए गए हैं. आगे से लेकर पीछे तक, आपको सिर्फ LED लाइटिंग देखने को मिलती है. इसमें स्पॉक व्हील वाले टायर मिलते हैं, हालांकि यह ट्यूबलेस नहीं है. फ्रंट और रियर, दोनों टायर्स का चौड़ाई अच्छी-खासी है. इसका हैंडलबार और थोड़े आगे की तरफ मिलने वाले फुटरेस्ट बढ़िया राइडिंग पोस्चर देते हैं
Also read :-47kmpl के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में कम बजट में लॉन्च हुई new Bajaj Pulsar 150 बाइक, जाने फीचर्स
Jawa 42 Bobber : मार्केट में बजट के अंदर बुलेट बाइक से टकराने लॉन्च हो गई है Jawa 42 Bobber बाइक, जाने कीमत
Jawa 42 Bobber बाइक कीमत डिटेल्स
कंपनी ने जावा 42 बॉबर को नए एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया है. अब ये बाइक ग्राहकों को कम कीमत पर मिलने के तैयार है. कंपनी ने इस बाइक को 2.09 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. इसके अलावा बाइक को कॉपर और जैसपर रेड डुअल टोन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है.
Jawa 42 Bobber बाइक कलर ऑप्शन डिटेल्स
जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) मोटरसाइकल को Mystic Copper, Moonstone White जैसे मोनोटोन के साथ ही Jasper Red जैसे डुअल टोन जैसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कीमतों की बात करें तो Jawa 42 Bobber Mystic Copper वेरिएंट की कीमत 2.06 लाख रुपये, Jawa 42 Bobber Moonstone White कलर वेरिएंट की कीमत 2.07 लाख रुपये और Jawa 42 Bobber Jasper Red Dual Tone वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं
Also read :-90W के सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ 50mp के अल्ट्रावॉइड कैमरा लेकर आया Poco X7 Pro फ़ोन, जाने कीमत