धोनी संभालेंगे एक बार फिर CSK की कप्तानी

By AV NEWS

ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण IPL 2025 से बाहर

आईपीएल 2025 के 18वें सीज़न से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं और पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इसी के साथ फैंस के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है — महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम की कप्तानी संभालेंगे।

चोट ने बदल दी टीम की रणनीति

ऋतुराज गायकवाड़, जिन्हें पिछले सीजन के बाद सीएसके का नया कप्तान नियुक्त किया गया था, को टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट आई, जिससे मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि रिकवरी में उन्हें कम से कम 3 से 4 महीने लग सकते हैं।

धोनी फिर मैदान के राजा

ऐसे में टीम ने एक बार फिर अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी — महेंद्र सिंह धोनी — को कप्तानी सौंपने का फैसला किया है। धोनी जो पहले ही सीएसके को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं, उनकी वापसी से फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ट्विटर पर #ThalaReturns और #DhoniCaptainAgain ट्रेंड कर रहे हैं।

हालांकि धोनी की उम्र 43 के पार हो चुकी है, लेकिन उनकी फिटनेस और मैदान पर मौजूदगी आज भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करती है। उनका अनुभव, शांत दिमाग और मैच को पढ़ने की कला टीम को मुश्किल परिस्थितियों में भी संभाल लेती है।विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही यह धोनी का आखिरी सीज़न हो सकता है, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें फिर से अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करेगी।

टीम पर पड़ेगा असर?

ऋतुराज की गैरमौजूदगी से ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव होगा। अब डेवोन कॉनवे या फिर शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी ओपनिंग कर सकते हैं। लेकिन धोनी की कप्तानी में यह बदलाव भी रणनीतिक रूप से आसानी से संभाल लिया जाएगा। टीम के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स और फॉर्म में चल रहे गेंदबाज़ हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *