पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग

By AV NEWS 2

9 घंटे बाद बुझाई जा सकी पाइप फैक्ट्री की आग

दूसरी फैक्ट्रियों को बचाने के लिए रेत-मिट्टी की दीवार बनाई

धार। पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। इसका धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। दमकल की 12 गाडिय़ां, एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। लपटों पर काबू पाने की कोशिश की। जेसीबी की मदद से रेत और मिट्टी की दीवार बनाकर आग को फैलने से रोका। करीब ९ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि आग देर रात करीब ढाई बजे लगी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए रेत के ट्रक मंगाए गए। इंदौर एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर बुलाए गए। श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक्स पर लिखा- पीथमपुर की सिग्नेट पाइप कंपनी में हालात अब नियंत्रण में हैं। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।

आसपास की फैक्ट्रियों तक आग न पहुंचे, इसकी कोशिश

मौके पर मौजूद हेल्थ एंड सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर राजेश यादव ने कहा- आग आसपास की फैक्ट्री तक न पहुंचे, इसके लिए प्रशासन की मदद ली गई। फायर टेंडर ने लगातार काम किया। रेत और मिट्टी से दीवार बनाई गई, ताकि आग न फैले।

पीछे बनी शिवानी इंडस्ट्रीज की बाउंड्री वॉल तोड़ी, पानी डाला

आग बुझाने के लिए सिग्नेट पाइप कंपनी के पीछे के हिस्से में बनी शिवानी सरिया इंडस्ट्रीज की बाउंड्री वॉल तोड़ी गई। इंदौर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया ने कहा- आग किस कारण से लगी, यह जांच का विषय है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *