उज्जैन। नागपुर मंडल में राजनांदगांव-मलुमना खंड अंतर्गत गोंदिया स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 मई को बिलासपुर से परिवर्तित से चलेगी। इसका रास्ता बिलासपुर, कटनी साउथ, जबलपुर, इटारसी रहेगा।
गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन: मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के वड़ोदरा स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह संशोधित समय मुंबई सेंट्रल से 20 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन से लागू होगा। इस ट्रेन का वड़ोदरा स्टेशन पर आगमन 23.39 बजे तथा प्रस्थान 23.49 बजे है जिसे संशोधित कर आगमन समय 23.34 बजे एवं प्रस्थान समय 23.44 बजे किया गया है।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें: बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जंक्शन अवध एक्सप्रेस 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल एवं 1 मई को वाया बाराबंकी, अयोध्या केंट, जौनपुर, वाराणसी, बनारस, औडि़हार, छपरा, मुजफ्फरपुर जाएगी। वहीं 11, 18, 25 अप्रैल तथा 2 व 9 मई को गोरखपुर से चलने वाली गोरधपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल निरस्त रहेगी। 12, 19, 26 अप्रैल तथा 3 एवं 10 मई को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 05054 निरस्त रहेगी।
ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित व निरस्त: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर-गोंडा केंट खंड के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी
काचीगुड़ा-हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी: ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा काचीगुड़ा-हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 07717 काचीगुड़ा-हिसार स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 4 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी की दिशा में 20 अप्रैल से 29 जून तक ट्रेन का संचालन प्रत्येक रविवार को उज्जैन स्टेशन 23.15 बजे होगा।