Advertisement

कोटितीर्थ कुंड की सफाई जलस्तर को कम किया

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सफाई मछलियां को रखा जा रहा विशेष ध्यान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12  ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित कोटितीर्थ कुंड की सफाई पानी कम कर की जा रही है। शुक्रवार से शुरू हुआ सफाई अभियान शनिवार को भी चलता रहा। कुंड में मछलियां होने से बेहद सावधानी के साथ सफाई का काम किया जा रहा है।

 

दरअसल, कोटितीर्थ कुंड का पानी गंदा हो गया था। सफाई करना बेहद जरूरी थी इसलिए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कोटितीर्थ कुंड की सफार्ई की जा रही है। इसी के चलते कुंड का जलस्तर कम किया गया है और कुंड में मौजूद मछलियों का ध्यान रखते हुए काम चल रहा है। साल में दो से तीन बार मंदिर समिति द्वारा कोटितीर्थ कुंड की सफाई करवाई जाती है।

Advertisement

Related Articles