GST विभाग की महिला कर्मचारी पर स्ट्रीट डॉग का अटैक,लहूलुहान

सुबह मेन गेट खोलते ही कर दिया हमला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाथ और पैर में काटकर किया घायल

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। जीएसटी विभाग की महिला कर्मचारी पर सुबह घर के बाहर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। महिला कुछ समझ पातीं उसके पहले कुत्ते ने उनके पैर व हाथों में काटकर लहूलुहान कर दिया। किराएदार ने शोर सुनकर उन्हें बचाया और चरक अस्पताल लेकर पहुंचा।न्यू अभिषेक नगर निवासी संगीता पति संजय शुक्ला जीएसटी विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे वह नींद से जागीं और बाउंड्री के मेनगेट को खोला। बाहर स्ट्रीट डॉग बैठा था। गेट खुलते ही उसने अचानक से हमला कर दिया। डॉग ने संगीता शुक्ला के पैर व हाथों में काटकर गंभीर घाव कर दिए। शोर सुनकर उनके मकान में किराए से रहने वाला अमित बघेल दौडक़र आया। उसने पहले स्ट्रीट डॉग को भगाया फिर संगीता शुक्ला को घायल हालत में लेकर चरक अस्पताल पहुंचा।

शाम को दो बच्चों को काटा था

संगीता शुक्ला ने बताया कि स्ट्रीट डॉग ने शाम को मोहल्ले के दो बच्चों को काटकर घायल किया था। सुबह उसने मुझ पर हमला किया। इसकी शिकायत नगर निगम में की है, लेकिन कोई कर्मचारी उक्त स्ट्रीट डॉग को पकडऩे नहीं आया था।

हम उसे पानी, दूध और खाना देते थे

संगीता शुक्ला ने बताया कि जिस स्ट्रीट डॉग ने उन्हें काटकर घायल किया है उसे पानी, दूध व भोजन वह स्वयं ही देते थे। मोहल्ले के लोगों को ऐसा लगता था कि उक्त स्ट्रीट डॉग को हमने पाल रखा है, लेकिन हम तो मानवता के नाते उसे खाना देते थे। हमें नहीं पता था कि वही स्ट्रीट डॉग इस तरह हमला कर सकता है।

गर्मी बढ़ते ही बदला स्ट्रीट डॉग का मिजाज

पशु चिकित्सक बताते हैं कि गर्मी के दिनों में इंसानों की तरह जानवरों के दिमाग पर भी असर पड़ता है। स्ट्रीट डॉग गर्मियों में भोजन, पानी और ठंडक नहीं मिल पाने के कारण मानसिक संतुलन खो देते हैं। अन्य जनवरों की तरह स्ट्रीट डॉग के पीने के पानी की व्यवस्था भी होना चाहिए।

रैबीज का स्टॉक आया

पिछले पखवाड़े तक चरक अस्पताल में कुत्तों के काटने पर लगाए जाने वाले रैबीज के इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया था। अस्पताल प्रशासन ने इसकी डिमांड भोपाल स्वास्थ्य विभाग को भेजी थी। डॉक्टर्स बताते हैं कि फिलहाल रैबीज के इंजेक्शन का स्टॉक आ चुका है। मरीजों को नियमित डोज लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

close