उज्जैन। वाहनों के पंचर बनाने की दुकान संचालित करने वाला वृद्ध ट्रैक्टर के टायर में हवा भर रहा था तभी टायर फट गया जिसकी चपेट में आने से वृद्ध गंभीर घायल हुआ और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मोडी सुसनेर निवासी 62 वर्षीय इब्राहिम पिता इंदेखान वाहनों के पंचर बनाने की दुकान संचालित करता था। 23 अप्रैल को वह ट्रैक्टर के टायर में हवा भर रहा था तभी टायर में अधिक हवा भरने के कारण टायर-ट्यूब फट गए जिसकी चपेट में आने से इब्राहिम खान गंभीर घायल हो गया। परिजन ने आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इब्राहिम की मौत हो गई।