गाड़ी के परखच्चे उड़े, युवक फ्रंट ग्लास में फंसा
धार। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे स्विफ्ट कार पीछे से अज्ञात वाहन में जा घुसी। कार सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। युवक झाबुआ से शादी समारोह में धार जाने के लिए निकले थे। रास्ते में ये हादसा तिरला थाना क्षेत्र के ग्राम बलगांवडी स्थित प्रिंस होटल के पास हुआ। कार सवार युवक रविवार रात करीब 10 बजे झाबुआ से निकले थे। धार के रास्ते पर उनकी कार की किसी भारी वाहन से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को कार से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के लिए सभी शव धार जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं।
एयरबैग खुलने के बाद नहीं बची जान
हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई जिंदा नहीं बच पाया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिछली सीट पर बैठा एक युवक गाड़ी के सामने वाले शीशे (फ्रंट ग्लास) में फंस गया।
ग्रामीणों की मदद से निकाले शव
तिरला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को कार से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के लिए सभी शव धार जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं। मृतकों की पहचान प्रकाश पिता नाथु निवासी रतलाम, राजा पिता कालू सिंह निवासी झाबुआ, राहुल पिता दयाराम निवासी फुलगांवडी और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। सीएसपी रवींद्र वास्कले ने बताया कि कार पीछे से किसी अज्ञात वाहन से टकराई थी, इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय निवासी पूनमचंद्र राठौड़ ने बताया कि झाबुआ से सूचना हादसे की मिली थी, तो पहचान के लिए आया था। मृतक राजा मेरे मामा का बेटा था। सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए सभी धार आ रहे थे।
सडक़ किनारे खड़े भारी वाहन हादसे की वजह- घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन पर रात में भारी वाहन अक्सर सडक़ के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। इस हादसे की वजह भी यही है।