मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
उज्जैन। लिंबादित माकड़ोन में रहने वाली नवविवाहिता की जहर से मौत हो गई। नीलगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। लिंबादित निवासी 22 वर्षीय पूजा पति दीपक विश्वकर्मा को जहर खाने पर ससुरालजन ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पूजा के ससुरालजन ने डॉक्टर को बताया कि सेल्फ की सफाई करने के दौरान उसके मुंह में चूहामार दवा गिर गई थी जिससे पूजा की तबीयत बिगड़ी।
वहीं पूजा के भाई संजय व अर्जुन ने बताया कि ससुरालजन उसे प्रताडि़त करते थे। हमें उसकी हत्या की आशंका है। सुबह 11 बजे उसके साथ घटना हुई जबकि ससुरालजन ने रात 12.30 बजे मायके वालों को इसकी सूचना दी। परिजन ने बताया कि पूजा की दो साल पहले शादी हुई थी उसकी 8 माह की बच्ची है। पति फायनेंस कंपनी में काम करता है। वह पूजा से आए दिन विवाद और मारपीट करता था।