उज्जैन। शास्त्री नगर में पालतू डॉग को बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे डॉग की मृत्यु हो गई। नीलगंगा थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर गली नंबर 1 में रहने वाले आदर्श श्रीवास पिता कमलेश श्रीवास का पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग घर के सामने सडक़ पर घूम रहा था तभी बाइक चालक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। बाद में डॉग की मृत्यु हो गई। मामले में आदर्श ने बाइक चालक के खिलाफ थाने में धारा 281, 325 बीएनएस के तहत केस दर्ज कराया।