दादाजी के साथ तैराकी करने जा रहे 13 साल के बच्चे पर स्ट्रीट डॉग का हमला, पैर पर काट लिया

सुबह 7.30बजे चरक अस्पताल पहुंचे तो स्टॉफ बोला 9 बजे आना, दोबारा गए तब हुआ इलाज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में स्ट्रीट डॉग के अटैक बढ़ते जा रहे हैं। इनके हमले से अब तक कई लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। बावजूद इसके नगर निगम इन्हें पकडऩे के लिए गंभीर नहीं है। इसी का खामियाजा रविवार सुबह एक बच्चे को उठाना पड़ा। वह अपने दादाजी के साथ रामघाट पर स्वीमिंग करने जा रहा था लेकिन अप्राजी व्यायामशाला के सामने बैठे स्ट्रीट डॉग ने अचानक से उस पर हमला कर दिया जिससे उनका पैर लहूलुहान हो गया। दादा-दादी तुरंत उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां स्टॉफ ने कहा कि 9 बजे आना। इसके बाद जब वे बच्चे को लेकर दोबारा पहुंचे तब इलाज हो सका।

दरअसल, रविवार को भाट गली में रहने वाला 13 वर्षीय आयु पिता रितेश गोयल अपने दादा जी भगवान गोयल के साथ रामघाट पर चल रहे तैराकी प्रशिक्षण शिविर में स्वीमिंग करने जा रहा था। सुबह करीब 7.15 बजे जैसे वही दोनों अप्राजी व्यायामशाला के सामने पहुंचे वहां घूम रहे स्ट्रीट डॉग ने आयु पर अचानक से हमला कर दिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही डॉग ने आयु के पैर पर काटकर उसे लहूलुहान कर दिया। दादाजी और आसपास के लोगों ने कुत्ते को भगाया।

तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे
दादा भगवान गोयल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वह पोते आयु को लेकर चरक अस्पताल पहुंचे थे लेकिन स्टॉफ ने 9 बजे के बाद आने का कहकर लौटा दिया। इसके बाद वह आयु को लेकर दोबारा 9 बजे अस्पताल पहुंचे तक जाकर उनका इलाज हो सका।

नगर निगम कुछ तो करे
पोते पर हुए स्ट्रीट डॉग के हमले से व्यथित दादा भगवान गोयल ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या लंंबे समय से बनी हुई है लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए और स्ट्रीट डॉग को पकडऩा चाहिए ताकि जो घटना मेरे पोते के साथ हुई वह अन्य किसी के भी साथ नहीं हो।

स्टॉफ किसी भी पेशेंट को इलाज के लिए बाद में आने का नहीं कह सकता। आपके द्वारा मामला संझान में लाया गया है, मैं पता करता उस वक्त ड्यूटी पर कौन था। इसके बाद उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा।
– डॉ. अजय दिवाकर, सिविल सर्जन

Related Articles

close