सरगना फरमान ने जवान से छीनी इंसास राइफल जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में मारी गोली

लव जिहाद पर उज्जैन पुलिस का कड़ा प्रहार… बिछड़ौद से उज्जैन लाते समय हुई मुठभेड़

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बदमाश ने किए दो फायर पुलिस की गोली सीधे पैर को चीरकर हो गई आरपार

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुलिस को स्पष्ट निर्देश हैं कि महिलाओं, बच्चियों के साथ अश्लीलता, अभद्रता, छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। इस प्रकार के अपराध में संलिप्त बदमाशों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। इसी का पालन करते हुए उज्जैन पुलिस ने बिछड़ौद में चल रहे लव जिहाद के रैकेट का पर्दाफाश किया। 7 आरोपियों को गिरफ्त में लिया। बुधवार सुबह 4-5 बजे के बीच सरगना को उपचार के लिए उज्जैन लाते समय मुठभेड़ के बाद पैर में गोली मार दी। घायल का चरक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

advertisement

ऐसे हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

बिछड़ौद में रहने वाले 19 वर्षीय फरमान पिता उस्मान को घट्टिया पुलिस ने पास्को, छेड़छाड़, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसके 6 साथी भी पुलिस गिरफ्त में हैं। बुधवार सुबह 4 बजे फरमान लॉकअप में शोर मचा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उससे कारण पूछा तो बोला सीने में तेज दर्द हो रहा है, मुझे अस्पताल लेकर चलो। थाने में मौजूद एसआई करण खोवाल, पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर, दीपक यादव, आरक्षक दीपक अहिरवार, सैनिक कमल उसे पुलिस वाहन में बैठाकर उज्जैन के चरक अस्पताल के लिए रवाना हुए।

advertisement

नजरपुर निपानिया पुलिया के पास आने पर वाहन में बैठे फरमान ने कहा कि जी घबरा रहा है, उल्टी आ रही है। ड्राइवर ने वाहन रोका, फरमान के साथ पुलिसकर्मी भी वाहन से नीचे उतरे, अचानक फरमान ने दीपक की इंसॉस रायफल छीन ली और फायर करने लगा। उसने पुलिसकर्मियों को टारगेट करते हुए दो फायर किए। पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर हटकर अपनी जान बचाई। इसी बीच एसआई करण खोवाल ने अपनी पिस्टल निकालकर फरमान के पैर को टारगेट करते हुए फायर किया।

एक ही फायर में पिस्टल की गोली फरमान के पैर को चीरते हुए आरपार निकल गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उससे इंसॉस रायफल छीनी और घायल हालत में सुबह 5 बजे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉ. अजय दंडोतिया ने फरमान का प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती किया।

एसआईटी का गठन
घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ौद में फरमान व उसके साथियों द्वारा युवतियों व किशोरियों के फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी शर्मा ने बताया कि युवकों द्वारा किस प्रकार युवतियों से संपर्क किया, उनके फोटो वीडियो एडिट किए, इसके पीछे उनका क्या मकसद था, इस काम को करने के लिए उन्हें कौन प्रेरित कर रहा था, यह काम कब से कर रहे, अब तक कितनी युवतियों के साथ उन्होंने इस प्रकार की हरकत की है आदि की जांच एसआईटी द्वारा की जाएगी।

एसपी पहुंचे अस्पताल टीम को इनाम
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को पुलिस मुठभेड़ की जानकारी मिली। वह सुबह चरक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और घायल फरमान से चर्चा भी की। एसपी शर्मा को जब पता चला कि फरमान ने पुलिस की इंसॉस रायफल छीनकर गोलियां चलाई थी। मुठभेड़ में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी तो उन्होंने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की।

सूचना देने पर इनाम, नाम गोपनीय रखेगी पुलिस
जिले में किसी भी युवती, किशोरी, महिला के साथ किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से अश्लील हरकत, छेड़छाड़, वीडियो वायरल करने की धमकी, फोटो एडिट कर ब्लैकमेल, लव जिहाद में फंसाकर परेशान करने या अन्य किसी प्रकार की हरकत की जा रही है ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दी जाती है तो उसका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। एसपी शर्मा ने बताया कि सूचना देने वाले को पुलिस 10 हजार रुपए का इनाम भी देगी साथ ही बदमाशों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भतीजी के साथ भी हरकत की थी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरमान मंसूरी शातिर बदमाश है। उसके बारे में जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि वह अपनी भतीजी के साथ भी हरकत कर चुका है। सबसे पहले फरमान के मोबाइल से ही बिछड़ौद के लोगों को अश्लील वीडियो की जानकारी मिली थी। उसी के बाद जब हिरासत में लिया गया तब उसने अपने साथी जुबैर पिता हबीब मंसूरी, इकरार पिता मगजीद मंसूरी, राजा रंगरेज पिता अकबर रंगरेज, जुनैद मंसूरी, फैज मंसूरी और उजेर पठान के नाम बताए। यह सभी बिछड़ौद के रहने वाले हैं। पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज की हैं।

बिछड़ौद बना पुलिस छावनी… लव जिहाद कांड का खुलासा होने के बाद बिछड़ौद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। यहां रहने वाले ग्रामीण गुस्से में भरे हुए हैं। उनका कहना है कि अभी कुछ ही मामले उजागर हुए हैं। पुलिस पता करें, बदमाशों ने और कितनी नादान बच्चयिों को अपना निशाना बनाया है।

वीडियो वायरल होते ही बिछड़ौद में मचा कोहराम
फरमान मंसूरी ने जो अश्लील वीडियो जारी किया था उसे गांव के कई लोगों ने देखा। गांव में कोहराम मच गया। इसी बीच हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिछड़ौद में जाकर प्रदर्शन किया और फरमान के घर में आग लगा दी। पुलिस ने दमकल बुलाई। ग्रामीणों का कहना था कि फरमान और उसके साथियों ने गांव की भोलीभाली बच्चियों को बहलाकर उनके साथ हरकत की है। एक लडक़ी ने पुलिस को बताया कि फरमान ने उसे ईदगाह के पास बुलाया और जबरन गले लगा लिया। उसके साथियों ने वीडियो बनाया। इसके बाद धमकी देने का सिलसिला शुरू हुआ। वीडियो कॉलिंग के जरिए फरमान और उसके साथियों ने लड़कियों के फोटो से वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल किया।

आरटीओ के कैंप से नाम-नंबर निकाले
फरमान के बारे में बताया जाता है कि वह आरटीओ में एजेंटशिप करता है। पिछले दिनों एक कैंप लगा था। उसमें छात्राओं के नाम व मोबाइल नंबर थे। वहीं से उसने नंबर निकाले और लड़कियों से बातचीत शुरू कर दी। इन नंबरों को उसने अपने दोस्तों को भी उपलब्ध कराए थे। फरमान के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह किसी की मिलीभगत से बड़े स्तर पर दलाली करता है। अभी उन बड़े दलालों का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस जांच कर रही है। उसे महंगी गाडिय़ों में घूमने का शौक है।

पुलिस ने जारी की एडवायजरी
एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा बालक-बालिकाओं से जुड़े अपराधों को लेकर एडवायजरी जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और इंटरनेट का उपयोग बच्चों और किशोरों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हालांकि इसके साथ कई प्रकार की साइबर धोखाधड़ी और खतरे भी जुड़े हुए हैं।

इन संभावित खतरों को देखते हुए बालक बालिकाओं और उनके अभिभावकों से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर सतर्कता रखें, अनजान लोगों से दोस्ती न करें और न ही अपनी निजी जानकारी साझा करें, संदेहास्पद कॉल तुरंत काट दें, वीडियो कॉल, फोटो शेयरिंग से पहले सोचें निजी फोटो वीडियो शेयर न करें, स्क्रीन रिकॉर्डिंग का दुरूपयोग हो सकता है।

अभिभावकों को एसपी शर्मा ने सुझाव दिए कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों की नियमित जांच करें, बच्चों को खतरे समझाएं, संवाद बनाए रखें, संशय की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें। यदि आपको लगता है कि आपका बच्चा किसी अनुचित गतिविधि में शामिल हो रहा है या साइबर खतरे की चपेट में आ गया है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें।

पुलिस हेल्पलाइन नंबर 75876-24914, 7049119001

Related Articles

close