फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला ट्रैक्टर सीज करने गया उसी के नीचे दबने से मौत

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक युवक की टै्रक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह मामला राघवी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर सीज करने के लिए गए एक फाइनेंस कर्मचारी रवींद्र सोलंकी की उसी ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर चलाया, जिससे युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। मामले में हत्या की आशंका है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया महिदपुर में रहने वाले 40 वर्षीय रवींद्र उर्फ चिंटू पिता वासुदेव सोलंकी एक फाइनेंस कंपनी में गाडिय़ों की सीजिंग का काम करते थे। बुधवार को वह दो अन्य कर्मचारियों के साथ ग्राम खेड़ामद्दा में एक ट्रैक्टर की सीजिंग के लिए गए थे।
इस दौरान पास ही खेडाकासौन में वह ट्रैक्टर एक पेट्रोल पंप पर दिखाई दिया। रवींद्र ने ट्रैक्टर के चालक से ट्रैक्टर को सीजिंग करने के बारे में जानकारी देकर नोटिस देने का प्रयास किया। जिसे लेकर रवींद्र और ट्रैक्टर चालक के बीच कहासुनी हुई। इस बीच ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर आगे चला दिया, जिससे रवींद्र ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। घटना के बाद चालक भाग गया। रवींद्र को उनके सहयोगी महिदपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रवींद्र की मौत हो गई।
शांति पैलेस बाइपास पर दुर्घटना, एक मृत
शांति पैलेस बाइपास पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि कार में शराब रखी हुई थी। नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।