बिछड़ौद कांड: रात 11 बजे एसपी को फोन आया साहब… गांव में वीडियो चल रहा है, कार्रवाई करें

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बिछड़ौद गांव में हुए लव जिहाज कांड को लेकर गांव का माहौल गरम है। ग्रामीण गुस्से में हैं। चंद नापाक इरादे वाले दरिंदों ने गांव की विरासत और शालीनता को कलंकित कर दिया है। गांव में पिछले एक सप्ताह से अश्लील वीडियो चल रहे थे। एक दूसरे के माध्यम से लोगों ने देखे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह इस मामले को उजागर करे। पता चल गया कि था कि आरोपी कौन हैं और उन्होंने किन लड़कियों को अपना शिकार बनाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी प्रदीप शर्मा बताते हैं कि सोमवार की रात ११ बजे के करीब बिछड़ोद के एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया। उसने बताया कि गांव की लड़कियों का वीडियो वायरल हुए हैं। उसने यह भी बताया कि वीडियो कई लोगों ने देखे हैं लेकिन लोग डरे हुए हैं। यदि आप कार्रवाई करेंगे तो पूरा मामला उजागर हो जाएगा और आरोपी बेनकाब हो जाएंगे। एसपी ने बताया कि सूचना देने वाले ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त रखी। मामला चूंकि गंभीर था और लव जिहाद का था इसलिए सावधानी बरतना भी जरूरी था। रात में ही योजना बनाई और टीम बनाई जिसे जवाबदारी दी गई कि वह गोपनीय तरीके से जांच करेगी और आरोपियों पर नजर रखेगी।
मंगलवार को गांव में हंगामा हो गया भीड़ उत्तेजित हो गई। सबसे पहले लव जिहाद का सरगना फरमान ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपा गया। एसपी ने बताया कि फरमान के मोबाइल से वीडियो और फोटो जब्त हो गए। उधर पुलिस की टीम गांव में अपने स्तर पर काम कर रही थी। ग्रामीण भडक़ गए और दुकानें बंद करवा दी गईं। गुस्साए लोगों ने फरमान के घर में आग लगा दी। स्थिति बिगड़ती देख एससपी गुरुप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में पुलिस बल गांव में भेजा गया। फरमान से की गई पूछताछ में उसने अपनी गैंग के इकरार, उजैर पठान, फैज खान, राज रंगरेज, जुबेर मंसूरी और जुनेद मंसूरी के नाम बताए।
पुलिस टीम सभी को पकड़ लाई
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम पहले ही तैयार थी लिहाजा, अन्य आरोपियों के नाम सामने आते ही टीम ने गांव में घेराबंदी करते हुए किसी भी आरोपी को भागने का मौका नहीं दिया। पुलिस टीम ने सभी को उनके ठिकानों से हिरासत में ले लिया और उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए। इसके बाद उन पीडि़ताओं तक पुलिस पहुंची और उनके बयानों के आधार पर चार एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से तीन दिन का रिमांड मिला है। पूछताछ जारी है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। इसमें लोक अभियोजक भी रखा गया है ताकि चालान पेश होने के बाद आरोपी सजा से बच नहीं पाएं।
मुराद पूरी करेंगे
बिछड़ौद के ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक की। इसमें सभी समुदाय के नागरिक, व्यापारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। बैठक में सबसे ज्यादा मुद्दा यही चर्चा में रहा कि आरोपियों का गांव में जुलूस निकलना चाहिए। उनके मकान पर बुल्डोजर चलना चाहिए। पुलिस ऐसा केस बनाए कि आरोपी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस मामले मे एसपी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी की जाएगी। मौकामुआयना होगा और आरोपियों का जुलूस भी निकाला जाएगा। एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस इस केस को लेकर बेहद गंभीर है। इसलिए एसआईटी में लोक अभियोजक को रखा गया है।
थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। फरमान जैसे लोगों का कोई भरोसा नहीं, वे कहीं भी हो सकते हैं। जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा ऐसे दरिंदे जनता के सामने नहीं आएंगे। लोगों से भी अपील की गई कि यदि उन्हें लव जिहाद जैसी कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को बताए। सूचना देने वाले का नाम न सिर्फ गोपनीय रहेगा बल्कि दस हजार का इनाम भी दिया जाएगा। थाना प्रभारियों से कहा गया कि वे जनता को अपने विश्वास में लेकर काम करें।