फार्म हाउस पर नहाते समय डूबा ठेकेदार, मौत

परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज इंदौर । बेटमा इलाके के मोना ग्राम में रविवार शाम टाट पट्टी बाखल निवासी 30 वर्षीय ठेकेदार तेहनून पिता नवाब खान की फॉर्म हाउस में बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया था और नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6 बजे तेहनून ने तालाब में ऊपर से डुबकी लगाई, लेकिन काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया। कुछ देर बाद साथियों ने उसे खोजकर बाहर निकाला। तुरंत अन्नपूर्णा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल यूनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदशिहृयों और परिवारजनों का कहना है कि तेहनून को तैरना अच्छी तरह से आता था। इसके बावजूद वह डूब गया।
प्रारंभिक तौर पर यह आशंका भी जताई जा रही है कि शायद उसे पानी में चोट लगी हो या फिर किसी अन्य कारण से उसकी जान गई हो। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। तेहनून पेशे से ठेकेदार था और अपने परिवार के साथ फॉर्म हाउस पर छुट्टी मनाने गया था। हादसे के वक्त उसके अन्य परिजन भी मौके पर मौजूद थे। परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटे हैं।








