Advertisement

त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया ढेर, जैश का टॉप कमांडर भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नदर, त्राल इलाके में हो रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं और ऑपरेशन अभी जारी है।सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पुलवामा जिले में अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल-नादेर के एक मकान में आतंकियों के आने की खास सूचना मिली थी। इसी के साथ इलाके की नाकेबंदी और मकान की घेराबंदी की गई। घनी आबादी के मद्देनजर आसपास के मकान खाली कराए गए। उसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले आतंकियों के नाम आमिर, आसिफ शेख और यावर बताए गए हैं। इनमें आसिफ शेख के संबंध पहलगाम के एक हमलावर के साथ भी रहे हैं।

 

इससे एक दिन पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुक्रू केलर जंगल इलाके में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

Advertisement

इन आतंकियों में लश्कर का शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे, सी-कैटेगरी आतंकी अदनान शफी और अहसान उल हक शेक शामिल थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप , 20 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Advertisement

Related Articles