रंजिश में युवक पर फरसे और लाठी-डंडों से हमला

उज्जैन। बडऩगर तहसील के ग्राम माधवपुरा में मौसी के घर पर एक युवक के साथ कुछ युवकों ने रंजिश के चलते फरसे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चरक अस्पताल रैफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल दिलीप पिता कैलाशचंद्र नागर (33) निवासी माधवपुरा ने बताया कि वह बुधवार रात मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। रास्ते में मौसी के घर गया था तभी वहां खड़े कपिल नागर, मोहन नागर, गोविंद नागर, राजेंद्र नारग, देवेंद्र गुरादिया, नंदलाल नागर, विष्णुराम नागर, उदय नागर, अमृतलाल नागर, प्रशांत नागर, उमाकांत नागर, शुभम नागर और पवन नागर आदि गाली-गलौच करन लगे। जब दिलीप नागर ने उन्हें गाली देने से रोका तो सभी ने मिलकर फरसे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

सिर में गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप को चरक अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। दिलीप का कहना है कि इन लोगों से उसकी रंजिश है जिसके चलते उन्होंने हमला किया। वह सामाजिक कार्यकर्ता और परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

Related Articles

close