पाकिस्तान से सटे 6 राज्यों में कल फिर मॉक ड्रिल

7 मई की तरह देश के सीमावर्ती राज्यों में कल वीरवार 29 मई को फिर मोकड्रिल की जाएगी। इस दौरान लोगों को हवाई हमलों से बचने के उपाय बताए जाएंगे व उनका अभ्यास करवाया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात रहे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसका बदला लेने के लिए भारत की तरफ से 6 व 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था।ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था।

इस बीच पाकिस्तान के हमलों से लोगों को सुरक्षित रखने और आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए मॉक ड्रील और ब्लैकआउट जैसी व्यवस्थाएं अपनाई गई थी।वहीं अब एक बार फिर से पंजाब में मॉक ड्रील की जाएगी। हालांकि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ था।
लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया।ऐसे में भारत की तरफ से पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल वीरवार को फिर से मॉक ड्रिल की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब में भी यह मॉक ड्रिल होगी। क्योंकि पंजाब के कई जिले जैसे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर पाकिस्तानी सीमा से लगते हैं।
ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सरहदी इलाकों में मॉक ड्रिल की जाएगी।मॉक ड्रिल के अलावा ब्लैकआउट भी होगा इसपर अभी को कोई अपडेट नहीं आया है। फिलहाल के लिए पंजाब में मॉक ड्रिल ही की जाएगी।









