Advertisement

राजा रघुवंशी की मां से गले मिलकर खूब रोया सोनम का भाई, बोला – मेरी बहन दोषी तो सजा दिलवाऊंगा

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले ने पूरे देश का हिलाकर रख दिया है. पुलिस के साथ ही आमलोगों भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि हाथों की मेहंदी का रंग फीक पड़ने से पहले कोई सुहागन महिला पति को यमलोक भेज सकती है. लेकिन, राजा रघुवंशी हत्‍या मामले में अभी तक की छानबीन के मुताबिक पत्‍नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति को निर्मम तरीके से रास्‍ते से हटाया है. अब इस मामले में SIT जांच प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोनम और अन्य आरोपियों को बुधवार 11 जून 2025 को शिलॉन्‍ग की स्‍थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. पेशी से पहले सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) सोनम से सख्त पूछताछ शुरू करेगी. बाकी आरोपियों से शिलॉन्‍ग पुलिस की पूछताछ जारी है, ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके. पुलिस की तैयारी है कि क्राइम सीन पर जाकर हत्यारे और सोनम के साथ हत्याकांड का री-क्रिएशन कराया जाए. इसके अलावा, जहां-जहां किलर्स ठहरे थे, उन जगहों पर भी उन्हें ले जाकर उनकी शिनाख्त कराई जा सकती है. आरोपियों से पूछताछ में एसपी रैंक के दो सीनियर अफसर, एक महिला अफसर और अन्य कुछ पुलिस अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी, जो हर बारीकी को समझने की कोशिश करेगी. मेघालय डीजीपी को हर दिन केस की ब्रीफिंग दी जाएगी.

 

जांच में पुलिस को घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं. इनमें एक शर्ट, मोबाइल फोन के पार्ट्स, एक रेनकोट, हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार, किलर्स के खून से सने कपड़े और उनकी फिंगरप्रिंट शामिल हैं. इसके साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. सभी सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. माना जा रहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से कई अहम जानकारियां सामने आएंगी, जो हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित होंगी.

Advertisement

बता दें कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद 20 मई को हनीमून पर गए थे. दोनों 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके से लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश की जा रही थी. अचानक नाटकीय मोड़ तब आया जब 8-9 जून की दरमियानी रात सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित ढाबे पर पहुंची. उसने अपने घरवालों से बात की और उसके बाद पुलिस के आगे सरेंडर करने की खबर आई.

Advertisement

Related Articles