ऋषिनगर एक्सटेंशन से बाइक चोरी

अक्षरविश्व न्यूज नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ऋषिनगर एक्सटेंशन से अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गया। मामले में नानाखेड़ा थाने में मंगलवार को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि हरिहर प्रताप सिंह पिता अखिलेश सिंह चौहान (25) निवासी ग्राम जावन, झांसी हालमुकाम सेठीनगर की बाइक क्रमांक यूपी 93 बीजी 1068 ऋषिनगर एक्सटेंशन से 3 जून को चोरी हो गई। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो फरियादी हरिहर प्रताप सिंह ने नानाखेड़ा थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। आपको बता दें कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले भी सी-21 मॉल स्थित श्री गंगा होटल के सामने से 3 जून को 10 मिनट के अंदर अज्ञात बदमाश हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में रहने वाले दिनेश पिता विनोद चौबे (40 की बाइक क्रमांक एमपी 13 डीवाय 9227 चुरा ले गया था।