विशाखापट्टनम में PM मोदी ने 3 लाख लोगों के साथ किया योग

आज यानी 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga, International Yoga Day) देश और दुनिया भर में मनाया जा रहा है। आज पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नौसेना के जवानों और लोगों के साथ योग किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बीते एक दशक में योग की यात्रा को जब देखता हूं, तो बहुत कुछ याद आता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
वह दिन जब UN (United Nation) में भारत ने योग को लेकर प्रस्ताव रखा था। तब कम से कम 175 देश हमारे साथ आए थे। दुनिया में ऐसा समर्थन सामान्य घटना नहीं है। यह मानवता के लिए दुनिया का सामूहिक प्रस्ताव था। आज योग करोड़ो लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है।

Advertisement









