Advertisement

ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पर हमला

ईरान-इजराइल संघर्ष: इजराइली विमानों ने बम गिराए, ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट की पैरवी की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

6 एयरपोर्ट पर भी किया हमला

 

तेहरान/तेल अवीव। इजराइल-ईरान संघर्ष में इजराइली एयरफोर्स ने रविवार देर रात ईरान के शाहरुद में बैलिस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर बमबारी की। यह जगह इजराइल से करीब 2000 किलोमीटर दूर है। सोमवार सुबह इजराइल एयरफोर्स ने ईरान के 6 एयरपोर्ट को निशाना बनाया।

Advertisement

हमले में इंजन बनाने वाली कई मशीनें और जरूरी इक्विपमेंट तबाह हो गए। इजराइल ने तेहरान, केरमांशाह और हमादान में भी एयर स्ट्राइक की। दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट के मुद्दे पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- अगर मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को फिर से महान नहीं बना सकती, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? मेक ईरान ग्रेट अगेन। अमेरिका ने कल ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके जंग में एंट्री की। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान थे। इस ऑपरेशन में 7 बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बम गिराए।

खामेनेई बोले इजराइल दुश्मन ने बड़ी गलती की

Advertisement

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इजराइली दुश्मन ने बड़ी गलती की, बड़ा अपराध किया; उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है; उसे अभी सजा दी जा रही है। चीन ने कहा है कि ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका के हमले ने उसकी अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है। बीजिंग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति काबू से बाहर जा सकती है।

ईरान की संसद में तेल गैस का रास्ता रोकने के प्रस्ताव को मंजूरी ईरान की संसद ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस फैसले को अंतिम मंजूरी ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल देगी।
पुतिन की ट्रंप से बातचीत की कोई योजना नहीं- क्रेमलिन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी।

नेतन्याहू बोले एटमी हथियार बना रहा था, हमला जरूरी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक प्री-रिकॉर्डेड प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इजराइल के पास ईरान के 400 किलोग्राम 60 प्रतिशत एनरिच यूरेनियम की सीक्रेट जानकारी है। हालांकि उन्होंने इसके बारे में डिटेल जानकारी नहीं दी। नेतन्याहू ने कहा कि सितंबर 2024 में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद ईरान परमाणु हथियार बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रहा था, इसलिए इजराइल को कार्रवाई करनी पड़ी। ईरान हर महीने 300 बैलिस्टिक मिसाइलें बना रहा है।

आवाजाही प्रभावित होने से माल ढुलाई पर पड़ सकता है असर
ईरान-इजरायल युद्ध तेज होने से देश में महंगाई बढऩे की आशंका
नईदिल्ली। अमेरिकी हमले के बाद ईरान की संसद ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव ईरान की सर्वोच्च सुरक्षा संस्था के पास भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय सुनाएगी। अगर ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद किया तो इसका वैश्विक असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, भारत ने इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। भारत के कुल तेल आयात का बड़ा हिस्सा इसी जलडमरूमध्य से होकर आता है। भारत 90 प्रतिशत कच्चे तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है और प्राकृतिक गैस का लगभग आधा हिस्सा विदेश से खरीदता है। भारत ने रूस व अमेरिका से तेल आयात बढ़ा दिया है। ब्राजील व अन्य वैकल्पिक स्रोत किसी कमी को पूरा करने को आसानी से उपलब्ध हैं।

Related Articles