Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसा-पायलट ने 2 हजार से ज्यादा जानें बचाईं

कुछ सेकंड पहले ही डाउन कर दिया था प्लेन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नईदिल्ली। अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या हजारों में हो सकती थी। हालांकि, कैप्टन सुमित सभरवाल (56) की सूझबूझ से कई जानें बच गईं। सूत्रों के अनुसार, कैप्टन सुमित को जब ये अहसास हो गया कि वे विमान क्रैश होने से नहीं रोक सकेंगे तो उन्होंने विमान को ऐसी जगह गिराया जहां नुकसान कम से कम हो।

 

बोइंग 787 विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा। यह इलाका कम आबादी वाला था, लेकिन इसके चारों ओर घनी बस्ती और तीन बड़े अस्पताल हैं। विमान 3 सेकंड पहले या बाद में गिरता, तो तबाही बहुत बड़ी होती। क्रैश साइट के दाईं ओर मिलिट्री हॉस्पिटल है। आगे सिविल अस्पताल और थोड़ी दूरी पर गुजरात कैंसर सोसाइटी मेडिकल कॉलेज भी है। विमान की ट्रैजेक्टरी के अनुसार यह सीधा 1200 बेड वाले सिविल हॉस्पिटल पर क्रैश होने जा रहा था। बड़ी तबाही हो सकती थी।

Advertisement

Related Articles