Advertisement

BJP के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल गुरुवार दोपहर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रथम उज्जैन आगमन पर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

खंडेलवाल के साथ मंदिर परिसर में भाजपा विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल सहित पार्टी के कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंदिर समिति द्वारा खंडेलवाल का पारंपरिक स्वागत किया गया।इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,“पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्यार और भरोसे से मुझे यह ज़िम्मेदारी मिली है। मैंने अपने कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन से की है। बाबा की कृपा मुझ पर, पार्टी पर और पूरे समाज पर बनी रहे।”जब उनसे नई टीम के गठन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,“यह आगे देखा जाएगा।”

Advertisement

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उज्जैन के महापौर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के पदेन सदस्य श्री मुकेश टटवाल द्वारा श्री खण्डेलवाल का स्वागत व सम्मान किया गया।

इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज, उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, उज्जैन(उत्तर)विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, घट्टिया विधायक श्री सतीश मालवीय, उज्जैन नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles